-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बोराई पुलिस की कार्रवाई।

 धमतरी. कार से गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कार से 70 किलो गांजा जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी डमरू हनताल उमरकोट से गांजा लेकर रायपुर ले जा रहा था. तभी सूचना मिलने पर बोराई पुलिस ने कार्रवाई की.


बता दें कि जिले की सरहद से ओड़िशा प्रांत लगा हुआ है, जहां से जिले के रास्ते गांजे की तस्करी होती रहती है. हालांकि बीते कुछ समय से इस तस्करी पर विराम लग गया था मगर तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं. बताया जा रहा कि सोमवार को जिले के रास्ते से गांजे की तस्करी हो रही थी मगर थाना बोरई पुलिस की सक्रियता के चलते तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.