-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-: सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक तक रोड ऊपर के अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर,आगे भी जारी रहेगा कार्यवाही


अतिक्रमण के विरूद्व अब और सख्त से कार्यवाही करेगा निगम - आयुक्त


धमतरी/ नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है,जिसके तहत सोमवार सुबह 11 बजे करीब आयुक्त विनय कुमार के निर्देशानुसार उपायुक्त पी सी सार्वा निगम के दल बल के साथ सिहावा चौक से शांति कॉलोनी चौक के बीच रोड किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया।

      नगर निगम आयुक्त विनय कुमार शहर को सुचारू व्यवस्था प्रदान करने प्रतिबद्ध हैं, जिसके तहत अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी पी सी सार्वा को दिया गया।



दर्जन अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्यवाही

   गौरतलब है की नगर निगम की टीम द्वारा  सिहावा चौक से शांति कॉलोनी के मध्य अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व कार्रवाई की गई तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्व कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया गया,साथ ही अतिक्रमण हटवाते हुए अवैध तरीके से लगाये गये फलैक्स बोर्ड, तख्तपोश, बैंच, तिरपाल, कुर्सी, केरेट इत्यादि जब्त किए गए तथा अवैध तरीके से लगी रेहड़ी वाले को वाले को हिदायत दी गई वे मुख्य मार्गो से अपना अतिक्रमण हटाये अन्यथा आपका सामान नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया जायेगा, जिसके जिम्मेवार आप स्वयं होगें।


ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यवाही के दौरान नगर निगम के उपायुक्त पी सी सार्वा, सहायक अभियंता प्रकृति जातात,उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर,लोमेश देवांगन,नमिता नागवंशी, सहायक उपनिरीक्षक देवेश चंदेल, सहित निगम के समस्त सहायक राजस्व निरीक्षक पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।