-->

DNA UPDATE

Nagin dance in court:- कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, इधर महिला करने लगी नागिन डांस...सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, आप भी देखें।

 सहारनपुर की सिविल कोर्ट में एक ऐसी घटना घटी जिसने लोगों को हैरान कर दिया. अपर फैमिली कोर्ट   के कोर्ट रूम में जज की सुनवाई के दौरान अचानक एक महिला ने अजीबोगरीब हुक्मनामा लिख दिया. उसकी आवाज को भांपकर महिला जमीन पर गिर गई और नागिन डांस शुरू कर दिया. इस अनोखे परिदृश्य ने पर्यवेक्षकों को आश्चर्यचकित कर दिया.




नागिन डांस के दौरान महिला की आवाज ने दरबार में एक अलग ही माहौल बना दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे महिला नागिन की भाषा में आवाज निकालते हुए डांस करती नजर आ रही है.



इस असामान्य घटना के बाद वह कुछ देर तक नागिन डांस करती रहीं, जिससे उनके आसपास के लोगों की हरकतें बढ़ गईं. करीब 15 से 20 मिनट तक चले इस नागिन डांस के बाद महिला अचानक सुंदर रूप में आ गई.


15 से 20 मिनट तक डांस चला


महिला के साथ उसके भाई मौजूद थे, जो उसे उठाकर ले गए. जब उनसे इस अद्भुत नृत्य का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह एक आवाज थी, जिसे उन्होंने सुना था, जिसके कारण वह महिला नृत्य करने लगी.


इस महिला के खिलाफ सहारनपुर के फैमिली कोर्ट में चल रहे मुकदमे की तारीख पर वह अपने भाई के साथ कोर्ट पहुंची थी. दरबार की भीड़ और शोर-शराबे के बीच उन्होंने ये अजीब डांस किया, जिसे देखकर लोगों का मनोबल टूट गया.


देखिए VIDEO-