-->

DNA UPDATE

CG ROAD ACCIDENT:- स्कूल जा रहे सायकल सवार भाई बहन को हाइवा ने रौंदा, मौके पर मौत।

बिलासपुर। शनिवार की सुबह साइकिल चलाते स्कूल जा रहे भाई बहन को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाला लालू केवट किराना दुकान चलाते है। उसके भांजी भावना केवट कक्षा दसवी पढ़ती थी और भांजा आयुष केवट कक्षा सातवी सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। रोज की तरह दोनों भाई बहन सुबह सात बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे। दोनों बच्चे पेट्रोल पंप के पास जैसे ही मोड़ पर पहुंचे। उसी समय एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों भाई बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।


सड़क हादसे के तुरंत बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। तब से बच्चे अपनी माँ के साथ मामा के घर पर रहते थे। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिवार वालों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।