-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- 10 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती प्रशिक्षण संपन्न


जिले में संचालित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 1 सितम्बर से 11 सितम्बर 2023 तक 10 दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसका समापन बीते 11 सितम्बर सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण में धमतरी जिले के धमतरी विकासखंड से कुल 22 हितग्राहियों ने भाग लिया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नर्सरी तैयार करना, कीट रोकथाम की जानकारी, खड़ी मचान विधि, छतनुमा मचान, टमाटर ट्री गार्ड, ग्रीन हाऊस, नेट हाऊस, देशी पद्धति से वर्मी वाश, मंचिंग ड्रीप पद्धति, बाटल सिस्टम, जैविक खेती, पोषण चक्र, पोषक वाटिका, जीवामृत बनाने की विधि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती की जानकारी के साथ-साथ उद्यमिता, बैंकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट संबंधी जानकारी एवं फिल्ड विजिट हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र संबलपुर का भ्रमण करवाया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर लीड बैंक मैनेजर एवं बड़ौदा आरसेटी धमतरी के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।