-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पीडीएस दुकानदारों को दिलायी गयी मतदान की शपथ

 



जिले के कुरूद विकासखण्ड अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकानदारों की की आज मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान सभी विक्रेताओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनांे में अपने मताधिकार कर प्रयोग करने प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होनंे मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।