जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में अन्य आकस्मिक व्यय (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (माली, चौकीदार, वाटरमेन एवं स्वीपर) के कुल 21 पदों पर भर्ती के लिए चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि उक्त सूची को जिला न्यायालय धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। साथ ही सूची जिला न्यायालय की वेबसाईट https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari पर अपलोड की गई है।