घर के कोनों में अक्सर कॉकरोच दिख जाते हैं. इन्हें देखकर न केवल घिन आती है बल्कि ये एक ऐसा जीव है जो अपने साथ कई बीमारियां को भी साथ लेकर आता है. ये सबसे ज्यादा किचन में देखने को मिलते हैं. कॉकरोच एक बार घर में आ जाएं तो अपनी पूरी कॉलोनी बसा लेते हैं. ऐसे में घर में कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही उन पर काबू पाना जरूरी है. आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें घर में लगाने से कॉकरोच दूर रहते हैं.
लहसुन का पौधा
अगर आप कॉकरोचों की बढ़ती संख्या से परेशान हैं तो आप अपने घर में लहसुन का पौधा लगा सकती हैं. कॉकरोचों को लहसुन की गंध पसंद नहीं होती इसलिए वे इससे दूर भागते हैं. आप चाहें तो लहसुन की कुछ कलियों का स्प्रे बनाकर इसे एक बोतल में डाल लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर घर के कोनों में छिड़क सकती हैं.
लैवेंडर का पौधा
कॉकरोचों को दूर भगाने के लिए आप अपने घर में लैवेंडर का पौधा लगा सकती हैं. अगर आप घर में खिड़कियों, दरवाजों और कॉकरोच के संभावित स्थानों पर कुछ लैवेंडर के पौधे रखेंगे तो आपको घर में कॉकरोच नजर नहीं आएंगे.
नीम का पौधा
कॉकरोच को दूर भगाने के लिए नीम का पौधा बहुत ही कारगर है. नीम के पत्तों की गंध कॉकरोचों को पसंद नहीं होती और इसलिए वो दूर भागते हैं. आप घर के खिड़कियों, दरवाजों और कॉकरोच के संभावित स्थानों पर नीम की पत्तियां रख सकती हैं. इसके अलावा आप घर के कोनों में छोटा नीम का पौधा भी रख सकती हैं.
कैमोमाइल
कैमोमाइल की गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं. घर के कोनों में कैमोमाइल के फूल रखें या फिर आप घर के कोनों में कैमोमाइल तेल का छिड़काव कर सकती हैं. आप चाहें तो घर के कोनों में पुदीने का पौधा भी रख सकते हैं. इसकी गंध से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं.