BJP Candidates declared:- BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट ,छत्तीसगढ़ के 64 विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा, धमतरी में रंजना साहू तो कुरूद से अजय चंद्राकर को फिर मौका.... - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

BJP Candidates declared:- BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट ,छत्तीसगढ़ के 64 विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा, धमतरी में रंजना साहू तो कुरूद से अजय चंद्राकर को फिर मौका....

 रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 64 उम्मीदवारों के नाम हैं. दूसरी सूची में पूर्व आईएएस, फिल्म अभिनेता, सांसद समेत कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. अब पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना ही बाकी रह गया है.



बीजेपी ने सभी सीटिंग एमएलए को चुनाव में उतारा है. सिर्फ एक सीटिंग एमएलए बिंद्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी की टिकट कटी है. वहीं इस बार चार सांसद अरुण साव, विजय बघेल, गोमती साय और रेणुका सिंह को भी विधानसभा की टिकट दी गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर, नारायण चंदेल जांजगीर, अरुण साव लोरमी, अजय चंद्राकर कुरुद, बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण रायपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.


आपको बता दें कि भाजपा अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. वहीं अब दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. अब पांच विधानसभा बेमेतरा, अंबिकापुर, पंडरिया, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशी का ऐलान बाकी रह गया है.



ये हैं भाजपा के प्रत्याशी – देखिये लिस्ट




Pages