-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- जिला अस्पताल में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल  अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंडल ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया कंवर ने चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य संयोजको को मतदान की शपथ दिलाइ। इस दौरान उन्होंने मताधिकार का प्रयोग  अपने लोकत्रांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई । उक्त कार्यक्रम में विभागीय अमला उपस्थित रहा।