धमतरी। नगर के मध्य स्थित जय जगत जननी रिसाईमाता मंदिर रामसागरपारा वार्ड शिव चौक में १५ से २३ अक्टूबर तक आयोजित शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोर शोर से आरम्भ हो गई है। इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किये जायेंगे। इसके लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। घृत ज्योत हेतु 1201 रुपये एवं तेल कलश ज्योत के लिए 1001 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। श्रद्धालु राशि जमा करके अपना
पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है। मंदिर के संचालक भूपेन्द्र मिश्रा, कान्हा महाराज ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को माता के विशेष महत्व को ध्यान में रखते हुए श्रृंगार किया जाता है। सेंदरी माता, गलवा माता नजर लगने, बाहरी हवा से पीड़ित व्यक्तियों के रोगों का निदान हो जाता है। मंदिर प्रांगण में माता की सवारी सिंह की प्रतिमा के साथ बांई ओर काल भैरव एवं दांई ओर लाल भैरव की मूर्तियां स्थापित है। मंदिर के पश्चिमी ओर माता काली, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती के साथ ही नवग्रहों 'की मूर्ति विराजमान हैं। पूर्व की ओर शिवलिंग, सात बहनियों, परशुराम जी और दक्षिण मुखी हनुमानजी का मंदिर के साथ ही बगल में शिव परिवार का मंदिर भी है। पूरे नवरात्र भर शाम को जसगीत भी होता है। मंदिर में समस्त भक्तों का कष्ट दूर हो जाता है। सच्चे मन से जो भी व्यक्ति माता के दर्शन कर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करवाते हैं। माता समस्त बाधाओं को दूर कर उनकी मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण करती हैं।