NEWS:- पत्नी की अर्थी सजाने के लिए नही थे मजदूर के पास पैसे, गठरी बांधकर शव को ले गए अंतिम संस्कार के लिए,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

NEWS:- पत्नी की अर्थी सजाने के लिए नही थे मजदूर के पास पैसे, गठरी बांधकर शव को ले गए अंतिम संस्कार के लिए,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

 प्रयागराज. एक महिला के शव को ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल दहला देने वाला वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला के शव को कंधे पर लादकर पति और पिता ले जाते दिख रहे हैं.


प्रयागराज के झूंसी के नीबी गांव में मजदूर की पत्नी की मौत के बाद न तो अर्थी साजने के पैसे थे. न ही चार कंधे. ऐसे में बुजुर्ग पिता और पति ने अंतिम संस्कार के लिए महिला की लाश को गठरी में बांधा. एक बांस के सहारे गठरी को टांगा. श्मशान घाट की तरफ निकल गए. लोगों ने जब एक महिला की लाश को यूं गठरी में बांधकर ले जाते देखा तो हैरान रह गए.



नीबी गांव में मुसहर जाति के लोग पत्तल बेचकर जीवन यापन करते हैं. उन्हीं के समुदाय के नखड़ू की पत्नी अनीता (26) काफी दिनों से बीमार थी. शुक्रवार को उसका देहांत हो गया. मृतका के परिवार के पास शव को वाहन से ले जाने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने न तो कोई एंबुलेंस बुलाया और न ही शव ले जाने वाला कोई वाहन बुलाया.


घाट करीब होने की वजह से पति  और पिता  बांस में चादर बांधकर शव को उसी में ले जा रहे थे. राहगीरों ने जब यह देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर छतनाग चौकी प्रभारी नवीन सिंह ने उनसे पूछताछ की. एक ई- रिक्शा की मदद से शव को श्मशान पहुंचाया.

Pages