गोप. ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां फेसबुक लाइव पर एक युवक ने की आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीया. मृतक की पहचान ओडिशा के पुरी जिले के गोप तहसील स्थित बंतली गांव के सुजीत सिन्हा के रूप में हुई है. सुजीत काफी दिनों से इलाके में दवा की दुकान चला रहा था. इस संबंध में प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि सुजीत ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या किया है.
बताया जा रहा है कि कल देर रात सुजीत के सुसाइड का सीन फेसबुक पर लाइव हुआ. यह देखने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही जैसे गोप पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सुजीत की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने सुजीत के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इस दिल दहला देने वाली घटना पर परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.