DHAMTARI:- निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी... 7 से 9 नवम्बर तक डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे मतदान - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 6 नवंबर 2023

DHAMTARI:- निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी... 7 से 9 नवम्बर तक डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य जिले के कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी 7 से 9 नवम्बर तक डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि जिले में इसके लिए मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 7, 8 एवं 9 नवम्बर को विधानसभावार सुविधा केन्द्र बनाया गया है।
                     जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा 56 सिहावा के अधिकारी, कर्मचारी उक्त स्कूल के भूतल-कक्ष क्रमांक-06, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के भूतल-कक्ष क्रमांक 26 एवं 27 तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के अधिकारी, कर्मचारी भूतल-कक्ष क्रमांक 28 और 29 में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

Pages