भोपाल :- हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर के समय अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने की बात का जिक्र किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटा-बहू अलग रहते हैं
हबीबगंज थाने के एएसआइ ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि साईं बाबा नगर निवासी 50 वर्षीय गौतम पुत्र मुंशी लाल दामले साफ-सफाई का काम करता था। उसकी पत्नी भी एक अस्पताल में सफाई कमर्चारी का काम करती है। उनके दोनों बेटों की शादी हो चुकी है, जो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहते हैं।
बाथरूम में लगाई फांसी
शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गौतम ने अपने घर की बाथरूम में लगे लोहे के एंगल से गमछा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर स्वजन उसे फंदा काटकर जयप्रकाश अस्पताल ले गए। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को गौतम के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने का जिक्र किया है।