-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- निजी क्षेत्र में 124 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प 28 दिसम्बर को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 28 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न रिक्तियों के कुल 124 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा। ऐसे आवेदक जो दसवीं, बारहवीं, एम.बी.ए., बी.एस.सी., बी.टेक एवं स्नातक पास हो, वे प्लेसमेंट की साक्षात्कार प्रक्रिया मे शामिल हो सकते हैं। इसके लिये आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होना होगा।