यूनिक स्पोर्ट्स धमतरी के संचालक रितेश नाहर द्वारा 2 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे विरेन्द्र सोनी ,हेमप्रकाश केसरी (बंटी ) सुनील जॉन सिदार सर का विशेष सहयोग रहा। जिसमे अंडर 14 अंडर 19 में 40 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का परिचय दिया साथ ही ओपन डबल्स में 14 टीम ने भाग लिया। जिसका फाइनल रविवार शाम को खेला गया। इस पूरे प्रतियोगिता में धमतरी कुरूद भखारा के बच्चो ने भाग लिया। जिसमे ओपन डबल्स में धमतरी के ही रवि सुखवानी+ आदित्य शर्मा और अमित जायसवाल+अंकुर अग्रवाल ने सेमीफाइनल में ऋषभ दीवानी+ शांतनु और सत्यजीत रणसिंह+ अंशुल अग्रवाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई,जिसमे रवि सुखवानी+ आदित्य शर्मा ने सीधे सेट में अमित जायसवाल+अंकुर अग्रवाल को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर 19 में आदित्य शर्मा ने अर्णव खंडेलवाल को सीधे सेट में हराकर खिताब अपने नाम किया। आखिरी में धमतरी बैडमिंटन का नया सनसनी रुद्र खंडेलवाल ने अंडर 14 में अपने प्रतिद्वंदी अंशप्रीत को कांटे की टक्कर में हराकर अंडर 14 के विजेता का खिताब अपने नाम किया। ओपन डबल्स, अंडर 14 और अंडर 19 के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवम प्रोत्साहन स्वरूप 1100/- रुपए के गिफ्ट वाउचर दिया गया, जिसका उपयोग यूनिक स्पोर्ट्स से उनके आवश्यकतानुसार जरूरी बैडमिंटन एक्सेसरीज के लिए कर सकते है। इस गिफ्ट वाउचर के लिए सहयोग किरण भाई गांधी जी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप बच्चो को प्राप्त हुआ। इस सफल आयोजन के पश्चात सभी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए रितेश नाहर ने धन्यवाद दे कर आयोजन के समापन की घोषणा की।