कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर 19 दिसम्बर को जिले के चारों विकासखण्डों के आठ ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इनमें धमतरी विकासखण्ड के भोयना, अछोटा, कुरूद विकासखण्ड के गाड़ाडीह (आर.), रामपुर, सुपेला, मगरलोड के ग्राम परसवानी, सांकरा तथा नगरी विकासखण्ड के पांवद्वार और घठुला शामिल हैं। कलेक्टर रघुवंशी ने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।