NEWS:- चार सदस्यीय दल ने किया जिला जेल धमतरी का निरीक्षण - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

NEWS:- चार सदस्यीय दल ने किया जिला जेल धमतरी का निरीक्षण

 


महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गत दिनों 4 सदस्यीय दल द्वारा धमतरी स्थित जिला जेल का निरीक्षण किया गया। सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल धमतरी ने बताया कि दल में एलपीओ प्रमोद अमृत, डीपीओ हरिकीर्तन राठौर,  मोहनी रानी और हेमराज सोनी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान दल के सदस्यों ने बताया कि  जिला जेल धमतरी में कोई भी नाबालिग बंदी निरुद्ध नहीं है।

Pages