Train to Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए रेलवे द्वारा विशेष रूप से 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, बैंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ सहित अन्य शहरों से विशेष ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी। ग्वालियर से अभी अयोध्या के लिए सिर्फ एक साप्ताहिक ट्रेन का संचालन होता है, जबकि यहां से कई लोग अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अयोध्या के लिए रेलवे ग्वालियर से भी विशेष ट्रेन चला सकता है।
आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भगवान राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने दिव्य महल में विराजमान होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वहीं भारतीय रेलवे भी इसके लिए खास तैयारी कर रहा है। नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन के पहले 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी 2024 से शुरू होने वाला है। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी 23 जनवरी 2024 से मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा, जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ग्वालियर से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके लिए रेलवे विचार कर रहा है, क्योंकि ग्वालियर से अयोध्या जाने के लिए सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चलती है, जो सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही है।