CG CRIME NEWS:- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, थाने में शिकायत दर्ज। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 6 जनवरी 2024

CG CRIME NEWS:- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, थाने में शिकायत दर्ज।

रायपुर :-मंत्रालय और अन्य सरकारी विभाग में ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों से पैसे की मांग की तो आरोपित बोरियाखुर्द मोती नगर झंडा चौक निवासी प्रशांत सोनी ने पैसे देने से मना कर दिया।

पीड़ितों ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
बजरंग चौक निवासी नंदनी धीवर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसके अनुसार नंदनी और नीलकंठ गोंड़, गीता देवांगन, घनश्याम देवांगन, मीनाक्षी मिश्रा, सुरेखा शोरी से आरोपितों ने मंत्रालय एवं अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर नकद, फोन पे, चेक के माध्यम से 12 लाख रुपये ले लिए।

आरोपित से पैसे वापस मांगने पर करता रहा टालमटोल
नंदनी धीवर डेढ़ लाख रुपये, सुरेखा शोरी एक लाख 72 हजार रुपये, मीनाक्षी मिश्रा दो लाख 50 हजार रुपये, गीता देवांगन ने तीन लाख 20 हजार रुपये, नीलकंठ गोंड़ ने एक लाख 40 हजार रुपये दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर सभी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करता रहा।

Pages