-->

DNA UPDATE

CG CRIME NEWS:- प्रेमिका ने प्रेमी के घर मे फांसी लगाकर दी जान,पढ़िये पूरी खबर।

कोरबा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी घर जाकर आत्महत्या कर ली. युवती की लाश उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली, इस घटना खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि, युवती और उसके प्रेमी बीते 5 साल से प्रेम प्रसंग में थे. मृतिका ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जाँच में कोतवाली पुलिस जुट गई है.


कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के मुताबिक, मृतिका की पहचान 20 वर्षीय नेहा यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं मृतिका और युवक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.