DHAMTARI:-जिले में 19 वी कलेक्टर के तौर पर नम्रता गांधी ने किया पदभार ग्रहण देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार गुरुवार, 4 जनवरी 2024 धमतरी ज़िले के 19 वीं कलेक्टर के रूप में 2013 बैच की आईएएस अधिकारी नम्रता गांधी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि धमतरी की नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री गांधी इससे पूर्व संचालक आयुष एवं अतिरिक्त प्रभार पेंशन के पद पर पदस्थ थीं। < Prev Post Next Post >