-->

DNA UPDATE

धमतरी का सबसे लोकप्रिय DNA NEWS चैनल ने पूरे किए 5 साल...दर्शकों के अपार प्यार और अटूट विश्वास के धन्यवाद



धमतरी - दर्शकों के अपार प्यार और अटूट विश्वास के साथ धमतरी के लोकप्रिय DNA न्यूज़ ने आज अपनी स्थापना के सफलतम 5 साल पूरे कर लिए 

हैं आज से ठीक 5 साल पहले 17 सितंबर 2020 के दिन एकता केबल में DNA NEWS शुरुआत की गई ... Dna news ने अपनी जिस यात्रा की शुरुआत की वह आप सभी के अटूट भरोसे के साथ आज तक... जारी है अपने जिद्द जुनून और जज्बे के साथ... Dna news ने हमेशा से ही प्रयास किया है कि हम अपने दर्शकों तक सटीक और विश्वसनीय खबरें तो पहुंचाएं ही साथ ही जन सरोकार से जुड़ी खबरों को भी प्रमुखता से उठाएं और आज हमें यह करते हुए कतई भी गुमान नहीं हो रहा है कि हम इस प्रयास में कामयाब भी रहे यह आप सभी दर्शकों का ही विश्वास है कि DNA न्यूज अपने 5 साल के सफर में आम लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा और हमें उम्मीद है 

कि आगे भी हमें दर्शकों का ऐसा ही साथ मिलता रहेगा धमतरी शहर और जिले में लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कमी खल रही थी 

लोगों को यह भी लग रहा था कि प्रादेशिक चैनलों में स्थानीय खबरों को उतनी प्रमुखता नहीं मिल पाती जितनी मिलनी चाहिए और इसके लिए एक ऐसा न्यूज चैनल हो जो धमतरी से ही संचालित हो और यहां की हर छोटी बड़ी खबरों को जनजन तक पहुंचाने का काम करें DNA NEWS के डायरेक्टर रीतुराज पवार ने इसे गंभीरता से लिया और जन आकांक्षाओं के अनुरूप आज से 5 साल पहले धमतरी जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक नई क्रांति का आगाज किया 17 सितंबर 2020 को जन सरोकार को ही उद्देश्य मानते हुए धमतरी शहर से DNA न्यूज़ के नाम से एक नया चैनल लॉन्च किया गया...!