देवेंद्र मिश्रा DNA : लोगों में व्याप्त कोरोना के भय एवं नकारात्मक वातावरण को देखते हुए एक सकारात्मक पहल सृष्टि फाउंडेशन एवं भारतीय सिंधु सभा द्वारा health and happiness virtual webinar का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर सरिता संजय बाजपेयी (इंटरनेशनल फैकल्टी ऑफ मैडिटेशन आर्ट ऑफ लिविंग) ने कोरोना काल में मेडिटेशन एवं आयुर्वेद के द्वारा किस तरह एक हेल्थी लाइफ जी सकते हैं तथा कोरोना से बच सकते हैं इस पर प्रकाश डाला और सभी को मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के मुंबई महाराष्ट्र से लधाराम जी नागवानी भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा गुजरात से पूर्व उच्च शिक्षा एवं महिला बाल विकास मंत्री माया बेन कोडनानी(भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग)एवं रायपुर से सीए चेतन तारवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा wing तथा बिलासपुर से विनीता भावनानी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा तथा धमतरी से श्री रामू रोहरा जी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा इन सभी ने अपनी उपस्थिति दीये।
माया कोडनानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पेंडेमिक में हमें जो समय मिला है उसमें अपनी प्रतिभा को निखारने और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्राप्ति वाशानी ने बताया की हम आगे भी यूं ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए और लोगों के मन से कोरोना का डर हटाने के लिए समाज के लिए वर्चुअल वेबीनार का आयोजन करते रहेंगे।अंत में आभार प्रदर्शन भारतीय सिंधु सभा की हेमा पोपटानी ने किया