देवेन्द्र मिश्रा DNA : अपनी दमदारी के चलते प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी में मौजूदगी दर्ज कराने वाले पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर -आने वाले दिनों में युवा मोर्चा में भी कुरूद का दबदबा कायम रखेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के साथ कुरूद के युवा नेताओ का मिलाप इसी ओर इशारा कर रहा है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री की मौजूदगी में युवा नेता भानु चन्द्राकर हेमन्त सेवलानी और पिकेश्वर साहू ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की।
बताया तो ये जा रहा है कि युवा मोर्चा को मजबूती देने ये सौजन्य भेंट था। लेकिन राजनीति के जानकार इसके अपने ही तरीके से मायने निकाल रहे है।
गौरतलब है कि हालिया दिनों में घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में जो धमतरी जिले को जगह मिली -उसमे पूर्व मंत्री के दबदबे की झलक साफ दिखती है ---