-->

DNA UPDATE

VIDEO :: कोरोना की भयावहता के चलते बढ़ी तालेबंदी की मियाद, धमतरी 5 मई तक लॉक डाउन

देवेन्द्र मिश्रा :: धमतरी जिले में भी लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है, शनिवार को धमतरी कलेक्टर जे पी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है, आपको बता दे कि बीते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया था, लेकिन इस अवधि में कोरोना मरीजो की संख्या और संक्रमण दर में कोई गिरावट नही आई, लिहाजा बेहतर नतीजों के लिए फिर से लॉक डाउन को 9 दिनों तक और आगे बढ़ाते हुए अब 5 मई तक करने का आदेश जारी किया गया है,


कलेक्टर जारी आदेश के अनुसार सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मीट मछली एवं चिकन की दुकान खुली रहेंगी ऑनलाइन वस्तुओं की सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ऑनलाइन ऑर्डर के आधार पर मांग की गई वस्तुओं की आपूर्ति कर सकेंगे आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले गोदाम रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रह सकती है ऐसे कार्य स्थल जहां पर कार्य में लगने आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति के लिए कच्चा माल पूर्व में उपलब्ध मजदूरों को रहने की व्यवस्था कर तथा lock-down का पूर्णतया पालन करा कर कार्यस्थल में कार्य संपादित करा सकते हैं समस्त उचित मूल्य की राशन दुकान है सुबह 6:00 से 10:00 बजे सखी खुली रहेंगी प्रत्येक ग्राहक को पूर्व में ही टोकन का वितरण कर उचित सामाजिक दूरी का पालन करें सामग्री की आपूर्ति की जाएगी