-->

DNA UPDATE

BREAKING :: CORONA ने किया धमतरी में भी तालाबन्दी

देवेंद्र मिश्रा :: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन का सिलसिला फिर से लौट आया है धमतरी जिले में भी 11 अप्रैल की रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लिया है. यानि 15 दिनों के लिए धमतरी में पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी. हालाँकि कलेक्टर ने जो आदेश जारी किया है उनमे कुछ चीजों में छूट भी दी गई है जिसके तहत समस्त आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल प्रबंधन,जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता सेवाएं, दूरसंचार सेवाओं के संचालन की छूट रहेगी.धमतरी जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते कलेक्टर ने यह फैसला लिया है 
जारी आदेश के अनुसार किराना एवं जनरल स्टोर,मिल्क पार्लर, सब्जी की दुकान, फल की दुकान, लॉकडाउन के दौरान सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक खुले रहेंगे. अनाज मंडी सब्जी मंडी और फल मंडी सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक खुले रहेंगे. पशु चारा एवं पशु आहार से संबंधित दुकाने, कृषि से संबंधित दुकाने सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक खुली रहेगी. वही समस्त बैंकिंग सेवाएं सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुले रहेंगे. बैंकिंग प्रबंधन उक्त अवधि में केवल आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे. 

पढ़िए आदेश