-->

DNA UPDATE

भारतीय जैन संगठना धमतरी शाखा के अध्यक्ष आकाश कटारिया, सचिव राहुल पारख, एवम कोषाध्यक्ष विजय पींचा बने

भारतीय जैन संघठना युवा शाखा धमतरी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बरडिया जी एवम पूर्व जोन अध्यक्ष हरख जैन के मार्गदर्शन पर नए कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमे सर्व सहमति से सक्रिय कार्यकर्ता आकाश कटारिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

 जिसमें धमतरी शाखा भारतीय जैन संगठना के सक्रिय पूर्व अध्यक्ष धनराज लुनिया , जोन अध्यक्ष संकेत बरड़िया , जोन सचिव सुमित जैन , जोन उपाध्यक्ष राखी राखेचा , महिला शाखा की अध्यक्ष सूर्या लुंकड़ ,सकल जैन समाज धमतरी के सचिव आकाश गोलछा व जनजागरण समिति के संस्थापक मितेश जैन उपस्थित थे । भारतीय जैन संगठना के इस मनोयन पर समाज के वरिष्ठ जनो ने हर्ष व्यक्त किया ।

कार्यकारिणी गठन में पदों की नियक्ति हेतु उपाध्यक्ष  रूपेश बरडिया , सचिव राहुल पारख , महासचिव कान्हा गांधी ,कोषाध्यक्ष विजय पिंचा , मीडिया प्रभारी पराग लुनिया को प्रभार दिया गया । साथ ही नये कार्यकारिणी सदस्य के रूप में इंद्रेश जैन, विक्की पारख,रजत सेठिया ,विपुल राखेचा ,राहुल बोहरा,राकेश गिया, ललित गिया,पुण्य पारख ,आयुष जैन, सम्भव जैन,हर्ष जैन ,केतन जैन को भारतीय जैन संगठना परिवार में शामिल किया गया ।