-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा किया गया रक्तदान , हेमराज सोनी ने किया 56 वे बार रक्तदान

देवेन्द्र मिश्रा

धमतरी :: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर धमतरी में अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें ज्यादातर युवा शामिल थे। इस अवसर पर युवाओं ने जरूरतमंद की सेवा का संकल्प लिया। धमतरी जिला अस्पताल में रेड क्रास द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया था जहाँ पर युवाओ ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया. इस दौरान जिले के हेमराज सोनी ने भी 56 वे बार रक्तदान कर लोगों से अपील की है कि जरुरत मंद मरीजों को रक्तदान कर जीवन बचाने में अपना योगदान दें. 




धमतरी जिला देवांगन समाज के युवा साथियों द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया, बालाजी ब्लड बैंक बठेना चौक- धमतरी में कार्यक्रम आयोजित की गई.आयोजक समिति के प्रमुख विजेंद्र देवांगन ने बताया की प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करते आए हैं। इसके पूर्व भी जिला युवा देवांगन समाज, जिला धमतरी द्वारा कई रचनात्मक, जनहित कार्य किए गए हैं। रक्तदान करने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपील भी किया गया है। स्वयं विजेंद्र ने इस कार्यक्रम के पूर्व 53 बार स्वैच्छिक रक्तदान किए हैं।धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, एमआईसी मेंबर  राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया नगर निगम के पूरी टीम के तरफ से धमतरी जिला युवा संगठन के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए रक्त दाताओं  को प्रशस्ति पत्र देते बधाई प्रेषित किए हैं। रक्तदान-जीवनदान-महादान जैसे नेक कार्य के लिए समाज के युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह भी विजय देवांगन ने किया है। धमतरी जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष भोलानाथ देवांगन ने कहा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं धमतरी जिला युवा देवांगन समाज के साथीगण प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान करते आ रहे हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय है, जिसके लिए बधाई प्रेषित किए हैं। एवं युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु अपील भी उनके द्वारा किया गया है।