मुंबई -फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की दरियादिली हमेशा काबिल ए तारीफ होती है वे अक्सर अपने सामाजिक कार्यों और समाज सेवा के लिए दान को लेकर चर्चा में रहते हैं। अक्षय कुमार अपने व्यस्त फिल्मी शेड्यूल के बीच में भी सामाजिक कार्यों के लिए समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने कश्मीर के एक गांव में बनने वाले स्कूल के लिए करीब 1 करोड़ रुपए दान किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना संकट के दौरान भी कोरोना पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार बड़ी धनराशि दान कर चुके हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हाल ही में कश्मीर गए थे और इस दौरान उन्होंने BSF जवानों और अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया था। इस दौरान अक्की ने दरियादिली दिखाते हुए कश्मीर के बच्चों के स्कूल की इमारत को दोबारा बनवाने के लिए 1 करोड़ की बड़ी धनराशि दान में दी है। बच्चों के लिए स्कूल का पुर्ननिर्माण कश्मीर के तुलैल के नीरू गांव में किया जा रहा है। अक्षय के इस सरहनीय कार्य के बारे में जानकारी देने के लिए BSF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि 27 जुलाई को स्कूल आधारशिला रख दी गई है।
अक्षय कुमार ने जिस स्कूल के लिए दान किया है, उस स्कूल का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है। BSF ने सोशल मीडिया पर जारी फोटो के साथ में लिखा है कि “डीजी BSF राकेश अस्थाना ने पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार के साथ BWWA की अध्यक्ष अनु अस्थाना और SDG वेस्टर्न कमांड BSF सुरेंद्र पंवार की उपस्थिति में आज कश्मिर में ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ की वर्चुअली आधारशिला रखी. जय हिंद ”
फैंस कर रहे तारीफ-
अक्षय के इस काम से उनके प्रशंसक काफी खुश हैं और जमकर सराहना कर रहे हैं। इससे पहले भी अक्षय कुमार कई बार बड़ी धनराशि दान कर चर्चा में रह चुके हैं। अक्षय कुमार ने सांसद गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ रुपए दिए थे और गौतम गंभीर ने इसके लिए आभार जताया था। गौतम गंभीर फाउंडेशन ने इस राशि से जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की थी।