DHAMTARI-विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के तहत कलेक्टर ने भेंट किया चेक... - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

DHAMTARI-विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के तहत कलेक्टर ने भेंट किया चेक...

धमतरी- विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के तहत कलेक्टर  पी.एस. एल्मा द्वारा दिवंगत विद्यार्थियों के परिजनों को चेक प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मगरलोड विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला बेन्द्राचुवा की छात्रा कु. निर्मला के पिता  अगतराम, धमतरी विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला अरौद (लीलर) की छात्रा कु. याचना नेताम के पिता  रामकुमार नेताम, इसी विद्यालय की छात्रा कु. लुकेश्वरी निषाद के पिता  कोमलराम निषाद तथा नगरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी के छात्र  खोमराज के पिता  तुलाराम यादव को विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक-एक लाख रूपए की राशि के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ.  प्रियंका महोबिया भी उपस्थित थीं।  

Pages