BOLLYWOOD-नेहा कक्कड़ ने रचा इतिहास, बॉलीवुड हसीनाओं को भी छोड़ा पीछे। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 14 जुलाई 2021

BOLLYWOOD-नेहा कक्कड़ ने रचा इतिहास, बॉलीवुड हसीनाओं को भी छोड़ा पीछे।

मुंबई.सिंगर नेहा कक्कड़ आज के समय की सबसे मशहूर महिला गायिकाओं में ये एक हैं. हाल में वो इंडियन आइडल 12 की जज कर रही हैं. नेहा ने जिस भी गाने को अपना आवाज दिया, वो सुपरहिट हुआ है. अगर नेहा के गानों के पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो शायद ही कोई ऐसा गाना हो जो फ्लॉप हुआ । वहीं, यूट्यूब पर भी इनका गाना हमेशा ट्रेडिंग में रहता है, जो उनकी सफलता की गवाही है.
बता दें कि नेहा अब सोशल मीडिया की क्वीन भी बन गई हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 60 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार हो गया है. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय गायिका बन गई हैं. नेहा कक्कड़ से पहले यह कारनामा किसी महिला गायिका ने नहीं किया है.
वहीं, नेहा  ने फॉलोअर्स के मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइन को भी पछाड़ दिया है. दीपिका पादुकोण भारतीय इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं, जिनकी गिनती ए-लिस्टर्स में की जाती है.नेहा की क्यूटनेस ने दीपिका की हॉटनेस को भी धूल चटा दी है।

Pages