रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 254 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 85 हजार 578 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 2 हजार 390 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 517 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 38 हजार 998 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है. बीते 26 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से नीचे रही है. इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से 0.81 प्रतिशत रही है. बेमेतरा और कवर्धा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.
देखें जिलेवार आँकड़े-