रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 164 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 327 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 85 हजार 905 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 2 हजार 226 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 520 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 36 हजार 208 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. आज रायपुर में 15, बलौदाबाजार में 14, जांजगीर में 18, सरगुजा में 14 और कांकेर जिले में 16 कोरोना मरीज मिले हैं
प्रदेश की रिकवरी दर अभी 98.41 प्रतिशत है. 27 जुलाई तक 9 लाख 85 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल 10 लाख 1 हजार 487 लोगों में से 9 लाख 85 हजार 578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
देखें जिलेवार आंकड़े-