dhamtari-अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, जप्त की गई देशी मदिरा शराब। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

dhamtari-अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, जप्त की गई देशी मदिरा शराब।

धमतरी:: मगरलोड पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते रंगे हाथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 95 पौव्वा सीलबंद देसी मदिरा मसाला कीमती 9500/-रुपये बरामद किया है मामले में अवैध रूप से शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी की जप्त की गई है.आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर बोरसी से भोथा की ओर काले रंग की मोटरसाइकिल में जा रहा है।तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किए। मगरलोड पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम भोथा-दोनर रोड पुल के पास घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में सफेद बोरी रखकर आते दिखाई दिया, जिसे रोककर नाम पता पूछते हुए विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम शिवकुमार साहू निवासी दरगहन बताया। जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर सफेद रंग की बोरी के अंदर दो कार्टून में कुल 95 पौव्वा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक शीशी में 180ml भरी हुई सीलबंद कीमती 9500/- रुपए रखे मिला। उक्त अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। मामले में आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त काले रंग की पुरानी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AE 5086 कीमती ₹35000/- को भी जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

  उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य के निर्देश में प्रधान आरक्षक खिनेश साहू, आरक्षक चंद्रहास मनहरे, हरिशंकर डहरिया शामिल रहे। धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Pages