धमतरी : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई 2021 को प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई तदुपरांत अब धमतरी जिले की कार्यसमिति बैठक 31 जुलाई 2021 को होना है, इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मुख्य रूप से प्रदेश की ओर से युवामोर्चा के प्रदेशमंत्री एवं इस जिलाकार्यसमिति बैठक के प्रभारी अमित मैशरी होंगे। यह बैठक अलग-अलग सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न विषयों को चर्चा के लिए लाने एवं उसे एक मत से क्रियान्वयन की योजना बनाने हेतु आहूत की गई है।
उक्त बैठक की पूरी तैयारी धमतरी जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने अपने जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में कर ली है एवं उक्त बैठक के उपरांत प्रांत से पारित विषयों को जमीनी स्तर तक किस तरह पहुंचा कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा इसके लिए युवा मोर्चा पूरी तरह से तैयार है उक्त कार्यसमिति की बैठक में सभी संबंधित जनों को उपस्थिति की अपील महामंत्री अविनाश दुबे एवं चेतन साहू द्वारा किया गया है।