धमतरी-खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के तहत कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज दोपहर को जिले के उसना राइस मिलर्स के द्वारा फोर्टिफाइस चावल जमा कराने के लिए अधिक से अधिक धान का उठाव करने तथा तत्संबंध में समन्वय स्थापित करने को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने कतिपय आ रही व्यावहारिक दिक्कतों का समाधान करने के लिए अधिकारियों तथा राइस मिलरों को परस्पर बैठकर सामंजस्य स्थापित करने के लिए कहा। इस दौरान राइस मिलर्स की ओर से यह मांग की गई कि राजनांदगांव जिले के लिए जारी डी.ओ. को निरस्त कर संग्रहण केन्द्र चिटौद के धान का डी.ओ. जारी किया जाए। इसी तरह करनल की पूर्ति समय पर नहीं होने के कारण फोर्टिफाइड चावल जमा करने की समय-सीमा सितम्बर बढ़ाए जाने का प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर ने इसके लिए शासन को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया तथा उन्होंने जिले के सभी राइस मिलरों को कस्टम मिलिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य विभाग, जिला विपणन एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी सहित राइस मिलों के संचालक मौजूद थे।
