-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-जिले में वजन त्यौहार का आज से आगाज, नौनिहालों के पोषण स्तर की ली जा रही जानकारी।

धमतरी- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत नौनिहालों के पोषण स्तर को परखने प्रदेश सहित जिले में भी आज से वजन त्यौहार का आगाज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत जिले भर के 1106 आंगनबाड़ी में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन मापकर उनकी आयु के हिसाब से शरीर के ग्रोथ का पता लगाकर यह तय किया जा रहा है कि बच्चा सुपोषित है अथवा कुपोषित। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर  पीएस एल्मा के निर्देशानुसार जिले में वजन त्यौहार का आयोजन आज से 16 जुलाई तक मनाया जाएगा, जिसमें नौनिहालों के पोषण स्तर का पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच साल तक के सभी बच्चों का पंजीयन कर उनका वजन कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पंजी में बच्चों की आयु और वजन दर्ज कर उसकी सूची सेक्टर सुपरवाइजर को उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसके पहले वजन त्यौहार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन किया गया, साथ ही गांवों में कोटवारों की माध्यम से मुनादी कराई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार 11 से 18 साल तक किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनका हिमोग्लोबिन की जांच कर बीएमआई निकाला जा रहा है। इस प्रकार जिले के सभी ब्लॉक में आज से वजन त्यौहार का शुभारम्भ किया गया है।