रायपुर. बस्तर के सहदेव दिरदो का बसपन का प्यार… गाना आजकल लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. हर किसी के जुबान से गाना सुनाई दे रहा है. वहीं बस्तर के बाल रैपर सहदेव दिरदो और मशहूर रैपर बादशाह ने इसे नए अंदाज में गाया है. जिसका ऑफिशियल वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है सहदेव का गाना जितना सोशल मीडिया पर छाया हुआ था अब उतना ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है एक ही दिन में इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है और इस गाने ने धमाल मचा दिया और पहले नंबर पर छाया हुआ है।
बता दें कि बादशाह और सहदेव दिरदो ने गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में की है. इसके लिए सहदेव पिछले दिनों चंडीगढ़ गए थे. इसके अलावा मुंबई के रियालिटी शो में भी सहदेव शामिल हो चुके हैं.
सहदेव के इस गाने के रिलीज के मात्र एक दिन में ही 20 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है. बसपन का प्यार का ये वीडियो यूट्यूब पर अब पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.