नोएडा:: मामला नोएडा के फेस- 2 थाना क्षेत्र का है जहाँ पर एक महिला ने दुकानदार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है दरअसल पीड़ित महिला निजी कंपनी में काम करती थी. जब उसे मोबाइल रिचार्ज कराना होता था तो वो रास्ते में पड़ने वाली मोबाइल शॉप पर अपना रिचार्ज करा लेती थी. महिला की दुकानदार संजय यादव के साथ जान पहचान भी हो गई थी. महिला के मुताबिक, एक दिन उसने दुकान का वॉशरूम इस्तेमाल कर लिया था. उसी दौरान दुकानदार ने उसके आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए थे महिला ने बताया कि संजय यादव ने कुछ दिन बाद उसे फोन कर दुकान पर बुलाया था. संजय ने शॉप पर पहुंचने के बाद महिला को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाई और वायरल करने की धमकी देने लगा और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों तक तो डर के कारण संजय की बात मान ली, लेकिन डिमांड बढ़ने पर उसने परिजनों को पूरी कहानी बता दी.महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.
पीड़िता के पिता ने नोएडा के फेस -2 थाने में लिखित में शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि संजय यादव दो बच्चों का पिता है. महिला के भी दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस संजय की तलाश कर रही है.