पश्चिम बंगाल- बांग्ला फिल्मों की ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया है। बेटे को जन्म देने के बाद नुसरत को खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसके साथ ही नुसरत से यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है। नुसरत जहां पिछले साल से ही ऐक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ शादी को मानने से इनकार कर दिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि नुसरत के इस बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हो सकते हैं। हालांकि नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। नुसरत के पति निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है क्योंकि नुसरत 2020 में ही उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं।
