-->

DNA UPDATE

वीडियो- जल्द ही कलर्स पर शुरू होने जा रहा "BIGG BOSS-15", चैनल ने जारी किया प्रोमो...

मुंबई- बिग बॉस ओटीटी  शुरुआत से ही काफी धमाकेदार चल रहा है, दर्शको से भी शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी अभी वूट सेलेक्ट पर टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. जल्द ही शो टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे सलमान ख़ान ही होस्ट करेंगे. कलर्स ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है. प्रोमो में रेखा की आवाज़ सुनाई दे रही, ऐसे में फैंस अभी से ये सोचकर एक्साइटेड हैं कि इस बार रेखा का भी तड़का देखने को मिल सकता है. वहीं प्रोमो की मानें तो इस सीजन में प्रवेश करने के लिए कंटेस्टेंट्स को घने जंगलों से होकर गुज़रना होगा.