मुंबई. हिट वेब सीरीज Money Heist Season 5 एक बार फिर फैंस के बीच आने के लिए तैयार है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का सबसे पॉपुलर web series हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का आखिरी सीजन 3 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा. लेकिन, इन सबके बीच Money Heist के सीजन 5 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, जयपुर की एक कंपनी ने सीरीज Money Heist को देखने के लिए अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को 1 दिन की छुट्टी दे दी है.दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह इस वेब शो का आखिरी सीजन होने वाला है. जिसे लेकर दर्शक काफी रोमांचित है।
इस वेब सीरीज ने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे में जयपुर की एक फर्म वर्वे लॉजिक ने 3 सितंबर को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसी दिन शो के स्ट्रीम होने की खुशी में कंपनी ने ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलिडे’ के रूप में अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.
