अभनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया ,3 व्यक्ति उसके एकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकलते रहे दरअसल बुजुर्ग बिजली कर्मी है और 4 माह पहले ही रिटायर्ड हुआ है रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला था, वह उनके खाते में जमा था और बुजुर्ग से 63.33 लाख की आनलाइन ठगी की गई बता दें कि अभनपुर थाना में एक सप्ताह पहले बुजुर्ग अशोक कुमार साहू ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि बेटे की डेढ़ माह पहले कोरोना से मौत हो चुकी थी। ठगों ने बुजुर्ग को मृत बेटे का खाता अपडेट करने का झांसा देकर फंसाया। ठगों ने फोन पर उनसे उनसे कहा कि बैंक उनके मृत बेटे के नाम पर पैसा देगी। मामले में अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल ने तीन आरोपितों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस मामले का राजफाश करेगी। बता दें कि आरोपितों को पकड़ने के लिए अभनपुर थाना पुलिस और साइबर सेल की 12 सदस्यीय टीम जामताड़ा गई थी। आरोपितों के पास से पुलिस को कुछ पैसे भी हाथ लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग का खाता एसबीआइ बैंक में है। वह चार माह पहले रिटायर्ड हुए थे। रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला था, वह उनके खाते में जमा थी। इसी दौरान उनके बेटे किशोर की कोरोना से मौत हो गई। घर पर मातम छाया हुआ था। इस बीच ठगों ने 25 बार में खाते से रकम निकाल ली, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला।
63 लाख की ठगी के मामले में बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 25 बार में ठगों ने बुजुर्ग से ओटीपी पूछकर पैसे निकाले। मगर, पैसे कटने का एक भी मैसेज बुजुर्ग के नंबर पर नहीं आया।
आनलाइन ठगी का गढ़ जामताड़ा बना हुआ है। ठगी की रकम को यह एक बैंक खाते में नहीं रखते हैं। तीन से चार खातों को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। इससे पुलिस को भी उन तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिनके खाते में रकम ट्रांसफर की जाती है, उनको कमीशन मिलता है।