-->

DNA UPDATE

CRIME- शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

रायपुर:: राजधानी से एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मामला माना थाना क्षेत्र का है , जहाँ एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुनील चेलक पिछले 2 साल से युवती के साथ संबंध बना रहा था, उसे शादी का झांसा देकर वह दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. जब शादी की बारी आई, तो वो शादी से मुकर गया. जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत माना थाने में दर्ज कराई
मामले की शिकायत के बाद आरोपी सुनील फरार चल रहा था. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी. आरोपी  सुनील चेलक को गिरफ्तार कर लिया. 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटेल ने बताया कि माना थाने में युवती की शिकायत मिली है. युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. आरोपी सुनील चेलक जो ऑटो चलाता है. पीड़िता और आरोपी पहले से परिचित है. आरोपी पिछले 2 साल से पीड़िता के संपर्क में था. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है औरफिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में कर रही है.