-->

DNA UPDATE

VIDEO- "जन-गण-मन " तक याद नही नेताजी को, देखें वीडियो...

मुरादाबाद:: बच्चे जब से स्कूल जाना शुरू करते हैं , तब से राष्ट्रगान गाते हैं और हर बच्चे को यह गीत याद भी रहता है  लेकिन यही  राष्ट्रगान  कोई जनप्रतिनिधि न बोल पाए तो कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ हाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ, जहां के सांसद राष्ट्रगान तक पूरा नहीं गा पाए और ‘जय हे, जय हे’ कह कर वाणी को विराम दे दिया.
बात हो रही है मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, जो 15 अगस्त को गलशहीद पार्क में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान की दो पक्तियां गाने के बाद आगे की लाइन भूल गए. वहीं समर्थक भी अलग-बगल झांकने लगे. सोशल मीडिया में उनका यह अधूरा गान जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो-