-->

DNA UPDATE

DHAMTARI CORONA UPDATE-जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 471 मरीज हुए स्वस्थ...

धमतरी :: अब तक धमतरी जिले में कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल तीन लाख 27 हजार 694 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। जिनमें से कुल 27052 धनात्मक मरीज की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में 14 है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 56 हजार 379, ट्रू-नॉट से 40 हजार 833 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 30 हजार 482 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 27 हजार 694 लोगों के सैम्पल जांच किया गया है। यह भी बताया गया है कि 26 अगस्त की स्थिति में कोविड 19 का एक नया मामला प्रकाश में आया, वहीं दो मरीज कोविड 19 से स्वस्थ हुए हैं।