-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर करेंगे ध्वजारोहण...

धमतरी:: जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आगामी 15 अगस्त को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। संसदीय सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी)  विनोद सेवनलाल चन्द्राकर द्वारा समारोह स्थल में बतौर मुख्य अतिथि सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्र गान होगा, फिर राज्य गीत गाया जाएगा। सुबह 9.05 बजे सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) और 9.15 बजे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में नक्सल मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 9.55 बजे कोरोना वारियर्स, उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।