मुंबई. सोनी टीवी का सुपरहिट शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर वापसी को तैयार है ,हर बार इस शो का फॉरमेट अलग रहता है हर बार की तरह इस बार भी शो का फॉर्मेट थोड़ा बदला गया है. वहीं, इस शो को लेकर ऐसी अफवाहें चल रही हैं की अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती आगामी सीज़न में सेलिब्रिटी चैट शो का हिस्सा नहीं होंगी.
लेकिन इन सभी अटकलों पर एक्ट्रेस ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में भुज के कलाकारों की विशेषता वाले एक एपिसोड की शूटिंग की थी
.शो के होस्ट कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया टीम के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें शो के सेट से अजय देवगन, शरद केलकर, नोरा फतेही और एमी विर्क शामिल हैं. कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, “#bhuj की टीम के साथ अच्छा दिन बिताया.
इससे पहले अक्षय कुमार और टीम बेल बॉटम ने भी कपिल और टीम के साथ एक एपिसोड की शूटिंग की थी. सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी नए एपिसोड का हिस्सा हैं.
शो की जज अर्चना पूरणसिंह ने बताया है कि सुमोना चक्रवर्ती की शो में वापसी हो रही है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट होगा. इतना ही नहीं, शो में अर्चना का अंदाज भी बदला हुआ होगा.